Key line Times news
कल्याणपुर न्यूज़। संघ एवं संगठन के करीबी भाजपा प्रदेश महामंत्री सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर बलाऊ जाटी के कार्यकर्ताओं ने खुशी पटाखे फोड़ कर बधाइयां दी….
भारतीय जनता पार्टी का विस्तार के रूप में काम कर रहे जिला कार्यकारिणी सदस्य दिलीप शर्मा ने बताया कि पूर्व में संभाग प्रभारी रहते हुए भजनलाल शर्मा के सत्र में डर होते रहे हैं इस दौरान बालेसर कल्याणपुर एवं जोधपुर की कहानी बैठकों में उनका मिलन होता रहा है। आज विस्तारक के रूप में कार्य करते हुए इस बात की खुशी है कि एक भाजपा पदाधिकारी को प्रथम बार विधायक बनने पर भी मुख्यमंत्री बनाया इससे आमजन में खुशी है…
संगठन के अनुभवी शर्मा राजस्थान को एक नया एवं विकसित प्रदेश बनाने में अपना सर्वस्व लगा देंगे इसी कामनाओं के साथ सभी कार्यकर्ता बढ़िया का ताता लगा रहे हैं सोशल मीडिया पर भाजपा के सुखाने वाले फैसले की भी चर्चा तेज रही है ।
इस मौके पर रणजीत कङवासरा कुंदनमल शर्मा कृष्ण कुमार चंपालाल कैलाश शर्मा सुमेर दरजी दीपाराम जाखड़ भोम सिंह राठौड़ बनाराम जाणी सहीत कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।