टालीगंज ज्ञानशाला का आज दिनांक 10 दिसम्बर को अभिभावक प्रशिक्षिकाएं ज्ञानार्थी की मीटिंग का आयोजन तेयुप हाउस मे हुआ सर्व प्रथम नमस्कार महामंत्र का संगान
किया गया |
ज्ञानार्थीयो ने ज्ञानशाला गीत की
प्रस्तुति दी सभा के अध्यक्ष महोदय ने सभी का स्वागत किया
ओर अपने वक्तव्य में कहा सभी जागरूक हो कर काम करें और ज्ञानशाला के बच्चे निरंतर विकास करें | मुख्य प्रशिक्षिका सरोज पारख ने सभी पेरेंट्स को
ज्ञानशाला के नियमों के बारे में बताया | परीक्षा व्यवस्थापक अजय जी पुगलिया ने बच्चों को एक्जाम से संबंधित जानकारी दी
सभी बच्चों को दिपक डेकोरेशन एवं जिन बच्चों ने एक साल तक भोजन करते हुये टिवी या मोबाइल नहीं देखने का त्याग किया उन सभी ज्ञानार्थी को सम्मानित किया गया | सभी अभिभावकों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा की ज्ञानशाला में भेजने के बाद हमारे बच्चों में बहुत बदलाव आया है |
प्रशिक्षिका सपना बैद ने सभी का आभार ज्ञापन किया |
कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला संयोजक विनय जी सेठिया ने किया | तेयुप टालीगंज में अल्पहार की बहुत अच्छी वयवस्था थी
सभी को बहुत बहुत साधुवाद |