


राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद प्रदेश भर में कई जिलों में जगह-जगह ज्ञापन दिए गए।
बालेसर सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद सर्व समाज द्वारा उपखंड अधिकारी बालेसर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह के साथ जो भी घटना हुई है उस घटना का खुलासा किया जाए और आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर फांसी दी जाए ।
इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने उपखंड कार्यालय के बाद धरना प्रदर्शन किया उपखंड अधिकारी के आश्वासन के बाद वहां से रवाना हुए। इस मौके पर भगवान सिंह तेना, सवाई सिंह इंदा, पृथ्वी सिंह इंदा, राजेंद्र सिंह इंदा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।