

KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर। श्री विजय चोपड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होम्योपैथिक हॉस्पिटल बालेसर में डेस्क फर्नीचर टेबल भेंट की बाबूसिंह राठौड़ के नवनिर्वाचित विधायक बनते ही श्री विजय चोपड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बालेसर के क्षेत्र के विकास कार्य में सबसे पहले होम्योपैथिक हॉस्पिटल बालेसर में पांच चेयर एक पेशेंट टेबल और डेस्क भेंट की दवाइयां और अन्य उपकरण भेजने का भी आश्वासन दिया। यह सूचना ट्रस्ट के अध्यक्ष पीएम चोपड़ा और धर्मेश चोपड़ा ने दी यह ट्रस्ट पिछले 5 सालों में अग्रणीय है।
