





The power of Reading
🌺 अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल मध्य कोलकाता द्वारा The power of Reading कार्यशाला का आयोजन 30/10/2023 सोमवार को किया गया।
🌺 कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षिका श्रीमतीआशा बोथरा द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ।
🌺 तत्प्रश्चात उत्तरांचल गोष्टी की बहनों द्वारा मंगलाचरण का संगान किया गया।
🌺 अध्यक्षा श्रीमती संतोष बैद ने स्वागत व्यक्त कीया। और The power of Reading के बारे में समझाया।
🌺 तत्प्रश्चात महिला मंडल की बहनों ने The power of Reading ऊपर अलग-अलग विषय पर समझाया और कहा की जीवन में पढ़ना बहुत जरूरी।
🌺 गिरीश पार्क गोष्ठी की संयोजिका श्रीमती सरला दूगड़ ने कहा हमें हरदम अच्छी पुस्तक ही पढ़नी चाहिए
🌺उपासिका श्रीमती सुनीता डोषी ने कहा रीडिंग खाली पढ़ना ही नहीं अपने जीवन में उतरना चाहिए रीडिंग से हमारे ब्रेन की एक्सरसाइज होती है रीडिंग से तनाव दूर होता है रीडिंग से हमें नींद अच्छी आती है
🌺श्रीमती अनु भंसाली ने कहा स्वाध्याय करने से तनाव कम होता है कम से कम 20 मिनट रोज स्वाध्याय करना चाहिए
🌺योगा ट्रेनर श्रीमती अंजू जैन जब भी चयन करें अच्छी किताबें का चयन करें बुक पढ़ने से बाहरी वस्तुओं पर ध्यान नहीं जाता भूलने की बीमारी ठीक होती है
🌺श्रीमती सरिता बैद ने कहा अकेलापन का साथी पुस्तक हैं successful व्यक्तियों की habit अच्छी पुस्तक पढ़ना है
🌺कार्यशाला संपन्न होने के पश्चात अधिवेशन में गई हुई बहनों ने अपना अनुभव सुनाया एवं मध्य कोलकाता को 7 ट्रॉफी मिली उसका उल्लेख किया गया।
🌺 संरक्षिका आशा जी बोथरा, परामर्शक कनक जी संचेती, अध्यक्ष संतोष जी बैद , उपाध्यक्ष सपना जी बिरमेचा ,मंत्री मंजू जी बरडिया, कोषाध्यक्ष ममता जी चिंडालिया, उपमंत्री सरोज जी नाहटा कार्य समिति की बहने तथा मंडल की बहने कुल 33 बहने थी।
🌺 कार्यक्रम का सुंदर संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री मंजू बरड़िया ने किया।
अध्यक्ष मंत्री
संतोष बैद मंजू बरड़िया 🙏🏻🙏🏻*धन्यवाद*🙏🏻🙏🏻






