


सरदारशहर परिषद कोलकाता द्वारा सरदारशहर के माननीय विधायक आदरणीय पंडित अनिल भंवरलाल जी शर्मा तथा नगर परिषद के सह चैयरमेन माननीय अब्दुल रहीद चायल जी का कोलकाता की धरा आज स्थानीय महानगर की विख्यात 7 स्टार होटल जे डब्ल्यू (JW) मेरिट में हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया संयोजक श्री दिलीप जी बरड़िया के नेतृत्व में सरदारशहर परिषद कोलकाता के अनेक सदस्यों ने उपस्थित होकर आदरणीय शर्मा जी के प्रति आगामी चुनाव हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी शर्मा जी ने परिषद द्वारा आगामी होने वाले दीपावली प्रति सम्मेलन में आने की इच्छा प्रकट की परंतु चुनाव की व्यवस्था के कारण आने वाले अगले कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का वादा किया और सभी से आवाहन किया कि ज्यादा से ज्यादा आप सब आगामी चुनाव में सरदारशहर पधारे और अपनी मिट्टी से जुड़कर वहां पर वोट करें और यहां पर जो सदस्य सरदारशहर की गौरव गाथा गा रहे हैं सरदारशहर का मान,मरुधरा का मान कोलकाता में बढ़ा रहे हैं इसकी उन्होंने में बहुत प्रशंसा की सभी सदस्यों ने उन्हें शर्मा जी वह आदरणीय चायल साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और सभी ने उनको आगामी चुनाव हेतु बधाई दी परिषद के मंत्री अमित तातेड़ ने विशेष रूप से इस वात्सल्य भाव हेतु शर्मा जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया अतः में सभी सदस्यों के सामूहिक सुबह के नाश्ते के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।




