
मथुरा में जनसेवा केन्द्र की आड में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का सरगना निकला सपा पार्षद , तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। साईबर कैफे व जनसेवा केन्द्र की आड में फर्जी आधार कार्ड पोलीमर बनाने वाले नगर निगम मथुरा वृंदावन के सपा सभासद सहित गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से बहुतायत संख्या में फर्जी आधार कार्ड पोलीमर से बने अंगूठा निशानी के साथ इसमे प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद किये है। थाना कोतवाली व स्वाट टीम को सूचना मिली कि महानगर के सुखदेव नगर में कुछ लोग साईबर कैफे / जन सुविधा केन्द्र की आड में फर्जी आधार कार्ड बना रहे है। पुलिस ने जब शनिवार को वहां छापा मारा तो सपा के वार्ड संख्या 31 के सभासद मुन्ना मलिक की पुलिस तीखी झडप तथा मारपीट हो गई थी। पुलिस ने सभासद मुन्ना मलिक सहित साईबर कैफे चलाने वाले सुखदेव नगर निवासी रवि पुत्र मुन्ना लाल व कमरूद्दीन पुत्र बिल्लू उस्मानी को पकड लिया इनके पास से प्रिंटर, लैपटॉप, मोनिटर, सीपीयू, फर्जी आधार कार्ड की फोटो कॉपिया पारदर्शी पन्नियों के अंदर 40 पोलिमर से बने अंगूठा निशानी, अंगूठा रीडर, एटीएम कार्ड, 4 मौहर, एक स्वाईप मशीन व 6 हजार रूपये नकद बरामद किये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डे ने बताया कि यह लोग साईबर कैफे व जनसुविधा केन्द्र खोलकर वहां आने वाले ग्राहकों के आधार कार्ड एवं अंगूठे की पोलिमर निशानी बनाकर अंतर्राराज्यीय साईबर अपराधियों, राशन के कोटेदारों, फर्जी सिम खरीदने वालों व फर्जी पासपोर्ट बनवाने वालों को तैयार कर बेच देते थे। इन से प्राप्त रकम को आपस में बांट लेते थे। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये गिरोह पर विभिन्न धाराओं के साथ-साथ गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जायेगी। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक तिवारी, नगर कोतवाल संजय पाण्डे, उमेश चंद शर्मा अपराध निरीक्षक आदि उपस्थित थे।
—
पुलिस की जांच में खुल सकती है सफेद पोशों की कलई
साईबर कैफे की आड में हो रहे देश विरोधी कार्य की झलक इसी से मिल रही है कि अपराधियों के फर्जी कार्य करने वालों से कितने गहरे संबंध है। अगर पुलिस इसकी गहराई तक जाये तो कई सफेद पोश भी इस मामले की गिरफ्त में आ सकते है। इनके पास से बरामद मौहरें, मेडिकल आफिसर डिस्ट्रिक हॉस्पीटल मथुरा डॉ. कमल कोशिक प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज गोकुल मथुरा, अनीता गूजर पार्षद वार्ड 22 बाकलपुर नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की थी। प्रश्न यह है कि आखिर ये मौहरें उन्होंने क्यों बनाई और उनका क्या उद्देश्य था और वह उसका वहां क्या उपयोग कर रहे थे। वहीं साईबर कैफे चलाने वाले सुखदेव नगर निवासी रवि पुत्र मुन्ना लाल ने कबूला है कि वह फर्जी आधार कार्ड व पोलिमर अंगूठा निशानी राशन डीलर के कहने पर बनाता था तथा उन्हें ही देता था। इस संबंध में उसने बल्देव क्षे़त्र के एक राशन डीलर का नाम भी लिया है।

