 
                

अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा अणुव्रत क्रिएटीविटी कांटेस्ट का आयोजन
श्री जैन विद्यालय ( गर्ल्स ) में आयोजित अणुव्रत क्रिएटीविटी कांटेस्ट
अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट का आयोजन अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा दिनांक 12/9/ 2023 को स्कूल स्तर पर श्री जैन विद्यालय (बालिका) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीतिका के सामूहिक संगान से हुआ। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री दीपक नखत ने सबका स्वागत किया और बच्चों को अणुव्रतों के बारे में समझाया।इसमें निबंध लेखन, चित्रकला,गायन,भाषण,कविता,प्रतियोगिता दो समूह कक्षा 5-8 और कक्षा 9-12 में आयोजित की गई। इसमें कुल 26 बच्चों ने भाग लिया। गीत गायन प्रतियोगिता एकल में हुई। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री दीपक नखत, उपाध्यक्ष प्रथम श्री मनीष बैद,उपाध्यक्ष द्वितीय श्री रणजीत सिंह बैद, मंत्री श्री बिरेंद्र बोहरा,सहमंत्री प्रथम और प्रभारी श्रीमती सुनीता बैद (लिलुआ ), सहमंत्री द्वितीय और कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती लीना सिंघी,संगठन मंत्री श्री उमेद राखेचा, संयोजिका श्रीमती सुनीता बैद (उत्तर हावड़ा), श्रीमती मोनिका बैद और श्रीमती रीतू बैद उपस्तिथ थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मौसमी घोसाल को दुप्पटा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षिका मॉम चंदा का सभी प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री बिरेंद्र बोहरा के किया। अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट के प्रायोजक ( स्व, पदमा मालू की पुण्य स्मृति में ) श्री प्रकाश, प्रवेश, प्रतीक मालू के प्रति भी अनंत अनंत आभार।






 
                        