 
                



तप अनुमोदना – 11/09/2023
उत्तर हावड़ा
आओ सब करे तपसण का अभिनंदन,
तपसण को तो करते हैं सब वंदन ।
तप से होती है कर्म निर्जरा,
कटते हैं भवोभव के बंधन ।
तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेशकुमारजी ठाणा-3 की प्रेरणा से उत्तर हावड़ा के श्रावक श्री रूपेंद्र कुमार – श्रीमती मधु कोचर की सुपुत्री एवं श्री गोविन्द प्रसाद – श्रीमती बिमला देवी गोयनका की पुत्रवधु एवं श्री निमित गोयनका की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका गोयनका (रतनगढ़ निवासी – भागलपुर प्रवासी) के 7 की तपस्या (आगे के भाव) की तप अनुमोदना तेरापंथ युवक परिषद् , उत्तर हावड़ा की गौतम भजन मंडली ने दिनांक 11/09/2023, सोमवार को सांय 7:30 बजें से उनके निवास स्थान 27, सनातन मिस्त्री लेन, 3 तल्ला, उड़िया पाड़ा, शिव मन्दिर के पास, हावड़ा – 711106 पर की ।
सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र का संगान श्री प्रवीण कुमार सिंघी ने किया तत्पश्चात श्री पवन कुंडलिया, श्री पीयूष कोठारी, श्री निर्मल बोकाडिया, डॉ अरिहंत सिंघी एवं श्री राजेश गोठी और तप अनुमोदना में पधारें सभी श्रावकों ने साथ में भजनों का संगान कर माहौल को भक्तिमय बना दिया ।
तेरापंथ युवक परिषद् ,उत्तर हावड़ा के सहमंत्री प्रथम श्री जितेन्द्र सिंघी ने सभी भजन गायकों का आभार प्रकट किया और उपस्थित सभी की ओर से तपसण की सुख साता पूछते हुए तपस्या की बहुत – बहुत अनुमोदना की और भावी जीवन की मंगल कामना की । परिवार की ओर से श्री निमित गोयनका, श्री संदीप कोचर (सभा संगठन मंत्री) एवं श्री सुनील दुगड़ (अभातेयुप सदस्य) ने तेयुप और आये हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया ।
तेयुप, उत्तर हावड़ा की गौतम भजन मंडली, श्री संदीप कोचर (सभा संगठन मंत्री), श्री सुनील दुगड़ (अभातेयुप सदस्य), तप अनुमोदना में आंमत्रित श्री निर्मल बोकाडिया, अभातेयुप सदस्य एवं तेयुप उत्तर हावड़ा के परामर्शक श्री प्रवीण कुमार सिंघी, मंत्री श्री विनीत कोठारी, सहमंत्री द्वय श्री जितेन्द्र सिंघी एवं श्री विनीत भंसाली, कार्यसमिति सदस्य डॉ अरिहंत सिंघी (टीपीएफ अध्यक्ष), श्री पवन कुंडलिया, श्री पीयूष कोठारी, सदस्य श्री अशोक डागा, श्री कमलेश लुनिया ने तपसण के तपस्या की अनुमोदना में सहभागिता दर्ज कराई । परिवार के साथ उपस्थित सभी अनुमोदकों ने भजनों द्वारा तपसण की तपस्या की अनुमोदना करते हुए सुख साता पूछी और आगे बढ़ने की मंगल कामना की ।
तप अनुमोदना के संयोजक श्री पवन कुंडलिया, सह संयोजक श्री पीयूष कोठारी, श्री अंकुश कोठारी, श्री बिशाल आंचलिया हैं । कार्यक्रम का कुशल संचालन सहमंत्री द्वितीय श्री विनीत भंसाली ने किया । तेयुप, उत्तर हावड़ा के 08 सदस्यों सहित अच्छी संख्या में श्रावक समाज ने तप अनुमोदना में सहभागिता दर्ज कराई।






 
                        