

सरुपाराम प्रजापत, जिला ब्यूरो चीफ, Key Line Times
बाडमेर,बीएसएफ उप महानिरीक्षक भट्टी ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन।
बाड़मेर, 13 अप्रैल। बाड़मेर डायरी में जिले से संबंधित कई महत्वपूर्ण सूचनाओ का संकलन किया गया है। यह आमजन के लिए खासी मददगार साबित होगी। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने गुरूवार को बाड़मेर डायरी 2023 के विमोचन के अवसर पर यह बात कही।
इस दौरान उप महानिरीक्षक पी.एस.भट्टी ने कहा कि बाड़मेर डायरी मेें प्रदेश एवं जिला स्तर की महत्वपूर्ण सूचनाओं को शामिल किया जाना सराहनीय प्रयास है। इससे आमजन को एक ही पुस्तक में समस्त जानकारी मिल सकेगी। उन्होनें प्रकाशन के लिए बधाई देते हुए आगामी समय में इसको जारी रखने की जरूरत जताई। इस दौरान डिप्टी कमांडेट ओ.पी. मोगा उपस्थित रहे। बाड़मेर डायरी का संपादन मदन बारूपाल ने किया है। इसमें राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के साथ जन प्रतिनिधियों एवं बाड़मेर जिले के अधिकारियों एवं कार्मिकों के दूरभाष संकलित किए गए है। इसके अलावा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए क्यू आर कोड भी प्रकाशित किए गए है। कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर क्यू आर कोड स्केन करके संबंधित योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकता है।

