

प्रेक्षाध्यान है अमृत
प्रेक्षाध्यान है खुशियों की डगर,
राहों का हमसफर,
प्रेक्षाध्यान है वह अमृत,
जो शरीर को रखे चुस्त दुरुस्त,
मन के विकारों को करे दूर,
सांसों के स्पंदन का रखे ख्याल,
लाए जीवन में उमंगों की फुहार,
सफलताओं की बाहार,
पूर्ण जागृत होगा चेतन,
पाओगे अपनी हर समस्या का समाधान,
करेगा आपके जीवन के हर पक्ष को स्पर्श,
होंगे आप प्रतिक्रिया के मकड़ जाल से मुक्त,
होगा कर्मों का निर्झरिकरण,
भावों का परिष्करण,
संस्कारों का नवीनीकरण,
बुझेगी आध्यात्मिकता की प्यास,
जुड़ेंगे आत्मा से आत्मा के तार,
होगा आत्म साक्षात्कार,
खुल जाएंगे मोक्ष द्वार।
रश्मि सुराणा
5/9/2023






