
IRS अशोक गोदारा ने किया फलोदी के पहले ग्रामीण ज्ञान ज्योति केंद्र का लोकार्पण
रामदेव सजनाणी/फलोदी।NHPC के सीएसआर फंड से विवेकानंद मॉडल स्कूल फलोदी में स्थापित फलोदी के पहले ग्रामीण ज्ञान ज्योति केंद्र का उद्घाटन IRS अशोक गोदारा के मुख्य आतिथ्य तथा श्रीं जयराम गज्जा समाजसेवी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि यह ग्रामीण ज्ञान ज्योति केंद्र फलोदी क्षेत्र के सात स्थान पर खोले जा रहे हैं, इनमें ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर IAS, RAS, NEET, IIT जैसी उच्च स्तरीय परीक्षाओं की कोचिंग देने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएगी। इस अवसर पर अशोक गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, किंतु उन प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है । यह सभी केंद्र प्रतिभाओं के मार्गदर्शन की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे, इन केंद्रों की ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों की दिशा और दशा बदलने में महत्ती भूमिका रहेगी, उन्होंने कहा कि फलोदी का भविष्य संवारेंगे तथा इस धोरा धरती से भी हीरे निकालेंगे ।उन्होंने कहा फलोदी के लोगों में क्षमता और संभावनाएं अपार है, आवश्यकता है तो केवल उनके आत्मविश्वास और आंतरिक शक्ति को जगाने की। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है। विश्व स्तर पर आज बढ़े हुए आत्मविश्वास के कारण ही G20 का नेतृत्व भारत कर रहा है। भारत की ताकत को बढ़ाने के लिए शिक्षा का प्रचार प्रसार बहुत जरूरी है इस अवसर पर अध्यक्ष जयराम गज्जा ने पधारे हुए अभिभावकों से आह्वान किया कि अपने बालक-बालिकाओं को इन संचालित केंद्रों पर भेज कर यथेष्ट लाभ उठाएं । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धनसुख टरू ने इस नवाचार को गुदड़ी के लालों के लिए इस अभूतपूर्व पहल बताया और इसके लिए IRS अशोक गोदारा को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिक्षाविद् मनमोहन पुरोहित, जयप्रकाश छींपा, अशोक बिश्नोई, भीखम चंद सोनी, प्रमोद थानवी, नगर परिषद पार्षद अशोक व्यास, एसएमसी अध्यक्ष जितेंद्र छंगानी, दिलीप सिंह राजपुरोहित, गोवर्धन सोनी, शिक्षक नेता अरुण व्यास, मुरली कटारिया, रेंवत लीलावत, युवा नेता जयप्रकाश बोहरा, हरदेव कल्ला भंवरलाल सोलंकी, सुखराम आरपी, श्रवण उदाणी आरपी, हंसराज खिचड़ इत्यादि उपस्थित थे।इस केंद्र के प्रेरक अध्यापक अशोक कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान देवेंद्र थानवी ने भामाशाहों से धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विशिष्ट व्यक्तित्वों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन श्री विशंभर थानवी एवं प्रेमाराम द्वारा किया गया ।






