

डूंगरपुर,आज डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में अमित शाह जी ने चुनावी बिगुल फूक दिया
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को जब अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई तो बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे वही एक बार शाह और वसुंधरा राजे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है पार्टी की ओर से खुद को दावेदारी को लेकर इंतजार कर रही पूर्व सीएम राज्य के लिए एक बार फिर सकारात्मक संकेत मिला है शाह ने राजे के कामकाज की बहुत सराना की और गहलोत सरकार कि सरकार को लाल डायरी को लेकर आड़े हाथ लिया
छगनलाल सागवाड़ा




