
रामदेव सजनाणी,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
फलौदी, 23 जनवरी। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गिरदावर सर्किल स्तर पर विशेष ग्राम उत्थान शिविर शुक्रवार से प्रारंभ हुए। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने ग्राम पंचायत खारा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में कृषि, पशुपालन, उद्योग, जल, आपदा प्रबंध, कृषि एवं विपणन, कृषि एवं उद्यानिकी, ऊर्जा, डेयरी, सहकारिता, ग्रामीण विकास विभाग आदि से संबंधित विभिन्न विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी वितरित करते हुए योजना की जानकारी दी। शिविर में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 197 कृषकों का पंजीकरण किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हुए 25 आवासों की चाबी लाभार्थियों को वितरित की गई। शिविर में 35 स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए।इस दौरान आमजन की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ढीले तारों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शिविर में तहसीलदार विशन सिंह, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग सहित अन्य अधिकारी व आमजन उपस्थित रहें।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा.. 