*
*
सतीश चंद लुणावत, उपसंपादक संपूर्ण भारत
Key Line Times
बिजयनगर,भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर का गुरू वन्दन एवं छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम का समापन फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय संजयनगर ,बरल ii में हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉं भारती व स्वामी विवेकानन्द के समक्ष द्वीप प्रज्वलन व वन्देमातरम् गायन से हुआ। इसमें भारत विकास परिषद के महिला सदस्यों द्वारा कोगटा फाउंडेशन जयपुर के सहयोग मेघावी छात्रों को अभ्यास पुस्तिका,पेन व प्रमाण पत्र तथा शिक्षकों को पेन व उपरना से सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिष्यों में गुरुओं के प्रति समर्पण का भाव बना रहे था। डॉ कुंजलता सारस्वत द्वारा भारत विकास परिषद का परिचय व गुरू की महिमा पर अपने विचार रखे। ललिता जैन महिला संहयोजिका के द्वारा बच्चो को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।परिषद की ओर से पूर्व महिला संहयोजिका दीपमाला तलेसरा ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया ।अंत में शाला प्रबन्धक एस एन जोशी.ने भारत विकास परिषद् को इतना उत्कृष्ट कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में रितु शर्मा,तरूणा शर्मा,ताहिर मोहम्मद,रानु रावल, प्रियांशु जोशी,मैना देवी,अनिता जैन,सुनिता चौहान ,अल्का पारीक , पूजा बैरवा,आशा माली सीमा बैरवा, हितेन्द्र वैष्णव,संजु शर्मा,पिंकी शर्मा, ललिता टेलर माया रावत,यमुना नायक, मेघा शर्मा, आदि का पेन व ओपणा से.समान किया गया।उपस्थित रहे।*
*पारिपद् ने अब तक कुल 14 कार्यक्रम किये थे। ग्रुरूवन्दन एवं छात्र अभिनन्दन का आज 15 वॉ कार्यक्रम था जो इस प्रकल्प का समापन का कार्यक्रम था। परिषद् परिवार की ओर से डॉ कुंजलता सारस्वत ,ललिता जैन , दीपमाला तलेसरा, रेखा पोखरणा,रेखा भंसाली ,शीला जोशी, चीनू सॉखला आदि महिला सदस्य उपस्थित रही।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

