
रश्मि सुराणा,रिपोर्टर आल इंडिया
Key Line Times
कोलकाता, मुनिश्री जिनेश कुमार जी आदि ठाणा तीन की प्रेरणा, प्रयास और सानिध्य में प्रशिक्षकों की मेहनत और समर्पण तथा सभी सभा संस्थाओं के सहयोग से 30 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । इस सफलता के उत्सव को 25 अक्टूबर 2025 शनिवार के दिन मुनिश्री के सानिध्य में प्रातःकाल प्रवचन के समय आभार ज्ञापन कार्यक्रम के रुप में मनाया गया।लगभग 50 से 55 प्रेक्षा प्रशिक्षकों, विभिन्न सभाओं के पदाधिकारियों को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुनिश्री परमानन्द जी ने सभी ट्रेनर्स को प्रेरणा दी और मंच संचालन किया। मंगलाचरण का संगान सामूहिक रूप से सभी प्रेक्षा प्रशिक्षकों ने किया। मुनिश्री कुणाल कुमार जी ने सुमधुर प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किया।सुधा जैन ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रेक्षाध्यान का इतिहास बताया।मंजु सिपानी ने पूरे प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष की ईस्ट जोन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। रश्मि सुराणा, प्रियंका डागा एवं दक्षिण हावङा के प्रेक्षा प्रशिक्षकों की सुंदर प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सभी ट्रेनर्स ने मिलकर ईस्ट जोन कोडीनेटर मंजु सिपानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अरुण नाहटा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने अपने आशीर्वचन से सभी को प्रेरणा पाथेय प्रदान किया और ध्यान का प्रयोग करवाया। गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता और मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गुजरात: ‘सापुतारा वेकेशन फेस्टिवल 2025’ का हुआ शुभारंभ 