

विरल जैन का C. A में चयन डूंगरपुर:- जिले के चितरी कस्बे में विरल जैन पुत्र राजेश जैन के C.A में चयन होने पर गाँव मे समाज के सभी लोगो ने खशी जताई । विरल गुजरात के अहमदाबाद शहर में सी.ए की तैयारी कर रहा था और अंतिम परिणाम में चयन होने पर घर और परिवार के लोगो मे खुशी का माहौल बन गया पिता राजेश जैन व्यवसायी व माता दीपिका जैन गृहणी है विरल इस उपलब्धि के लिए भगवान और माता पिता का आर्शीवाद मानता है और अपने दादा चेतन लाल को आदर्श मानता है जैन समाज चितरी में पहला C. A बनने पर समाज के लोगो ने बधाइयां व मिठाईया बाटी।


