

फिरोजपुर ( शिवम सेठी )
श्री कृष्णा मंदिर मोहल्ला सचदेवा में बालाजी के भक्तों तथा धार्मिक संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं की मीटिंग श्री कृष्णा मंदिर मोहल्ला सचदेवा फिरोजपुर शहर में हुई जिसमें सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ करने का निर्णय लिया गया डॉक्टर परमिंदर सीकरी व निर्मलजीत अरोड़ा ने बताया कि सवा लाख श्री हनुमान चालीसा का पाठ 4 जून से 13 जुलाई 2023 तक 40 दिन तक चलेगा समय सुबह 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा इस मीटिंग में डॉक्टर परमिंदर सिकरी ,पंकज बजाज, निर्मलजीत अरोड़ा, विपिन चावला , रजनीश,अशोक ,विपन सेठी, राकेश, अमन ,राकेश ग्रोवर ,सत्य प्रकाश, नवलीन ,पंडित रमाकांत, श्यामसुंदर पंडित एवं सुरेंद्र बतरा आदि मौजूद रहे।


