
मोहम्मद हयात गैसावत ब्यूरो चीफ मकराना नागौर
मकराना कल दिनांक 16 मई को जयपुर में प्रभारी एंव ग्रह राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र यादव के निवास स्थान पर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ खानो की EC के निवारण के लिए पूर्व विधायक व कांग्रेश जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने मुलाकात की। गैसावत ने खनन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया को EC के मामले को लेकर अवगत करवाया कि हाल ही में NGT की अपील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में जिला मुख्यालय पर खानो की बनी सभी EC (एनवायरनमेंट सर्टीफिकेट) की निरस्त करने का जो आदेश जारी किया है। प्रदेश के सभी खान धारक को राहत दिलवाने के लिए मंत्री प्रमोद जैन भाया जी और जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र यादव जी से बात कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर SLP दायर करे ताकि कोर्ट के इस फैसले पर रोक लगवाने के लिए राज्य सरकार अपनी ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सके।गैसावत ने बताया की दोनो मंत्री महोदय ने मेरी बात को सुनकर तुरंत संज्ञान लेते हुए ADM बी. एस सोढा को फोन कर पूरा मामल समझाते हुए उन्हे गैसावत से मुलाकात करने को कहा। गैसावत ने ADM बी. एस सोढा से मुलाकात कर कोर्ट के EC के मामले को लेकर प्रदेश के खान धारको को राहत दिलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर करने की बात कही। ADM बी. एस सोढा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए गैसावत को भरोसा दिलाया कि अभी कोर्ट की छुट्टीया चल रही है जुलाई में जैसे ही कोर्ट खूलेगे तब राज्य सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर करने का प्रयास करगे। ताकि जिलामुख्यालय पर बनी पुरानी EC को मान्यता दिलवाने के लिए सुप्रीमकोर्ट में अपील की जा सके।