
मोहम्मद हयात गैसावत ब्यूरो चीफ मकराना नागौर
मकराना अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड AVVNAL के एम डी. एन एस निर्वाण से आमिर गैसावत उर्फ जोंटी ने मकराना शहर में बिजली अघोषित कटौती की समस्या के निवारण हेतु मुलाकात की। साथ ही गैलासर में GSS की दी गई सौगात को वित्तीय स्वीकृती जारी कर GSS बनाने के लिए अनुरोध किया। MD साहब को अवगत करवाते हुए आमीर गैसावत जोन्टी ने कहा कि मकराना में बिजली ट्रांसफार्मर और मकराना विद्युत में आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए निवेदन किया। गैसावत ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण 11 हजार L.T गर्म व भारी लोड होने के कारण जल्दी खराब हो जाती है। मकराना के विद्युत विभाग के अधिकारीयो को इस समस्या के बारे में अवगत करवाने पर उनकी तरफ से बताया जाता है कि केबल पुरानी होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। तथा विभाग के पास नई केबल नही है। गैसावत ने कल अजमेर MD साहब को 11 हजार L.T लाइन की उक्त केबल मकराना में उपलब्ध करवाने के लिए निवेदन किया। जहा MD साहब ने तुरंत संज्ञान लेते हुए 11 हजार L.T लाइन के लिए 35 – 50 लाइन के पाच ड्रम ओडर लगवाकर उक्त केवल जल्द मकराना में उपलब्ध करवाने के लिए गैसावत को भरोसा दिलाया। मकराना में जहा जहा 11 हजार L.T की पूरानी लाइन खराब होने से बार बार लाइट जाती है या जिस मोहल्लो में ये केबल नही है वहा भी केबल लगायी जाएगी। इससे जल्द ही सुचारु रूप से बिजली मिल सकेंगी और अघोषित बिजली कटौती से निजात मिलेंगी।