KEY LINE TIMES NEWS
हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थक, वाहनों की लंबी कतारें लगी।
बालेसर। विधानसभा शेरगढ़ के भाजपा प्रत्याशी बाबू सिंह राठौड़ के जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में उनके समर्थको ने रैली में भाग लिया। रैली बालेसर के चामुंडा माता मंदिर से रवाना हुई और पार्टी कार्यालय तक पहुंच कर संपन हुई। उनका जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। बालेसर में जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इतनी बड़ी रैली थी की यातायात भी डायवर्ट करना पड़ा रैली कम से कम 5 किलोमीटर लंबी कतार में थी।
बाबूसिंह राठौड़ ने अपने कार्यालय में हजारों की संख्या में अपने समर्थको वह कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।और कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्त्ता बहुत मजबूत है और इस मजबूती को काम में लेते हुए मतदान दिवस के दिन भागीदारी निभायेंगे पूरा भरोसा है । हर बुथ को जिताने की कार्यकर्त्ता जिमेदारी के साथ कार्य करे। अपने भाषण के दौरान राठौड़ ने रैली में पधारे हुए सभी का बहुत-बहुत आभार जताया वह कहा कि आप ही हमारी ताकत है।