
KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर। कांग्रेस प्रत्याशी मीना कंवर राठौड़ के चुनावी रैली के दौरान आज बालेसर दुर्गावता में रैली को संबोधित किया मीना कंवर राठौड़ व उमेद सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा की आज इस सभा को देख कर मन बहुत खुश हैं। विधायक ने विक्रम सिंह इंदा व सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और सबको कहा की अब आप एक बार फिर कांग्रेस को वोट देकर विजय बनाए । आप के क्षेत्र में काम की कोई कमी नहीं रखी जाएगी उन्होंने गहलोत साहब का जिक्र करते हुए भी कहा कि मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते देते नहीं थकूंगा । जन समस्याओं के मुद्दे को ध्यान रखते हुए हमारी सरकार हर समय आगे रहेगी।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह इंदा ने संबोधन करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में जो भी काम हुआ है वह आपके सामने है । इंदा ने उसका सबके सामने बोलकर बताया कि यह काम अपने गांव में हुआ है। हर जगह सड़क बना दी गई है और भी अब की बार सरकार बनी और आप सभी ने साथ दिया तो और भी अधिक विकास करवाया जाएगा।
इसी दौरान मदन गहलोत ने भी अपने भाषण में कहा कि कुछ भी हो लेकिन मैं आपको यह वादा दिला सकता हूं कि जो भी उम्मेद सिंह ने काम किया है बहुत ही अच्छा काम किया है आने वाले समय में कांग्रेस के पक्ष में ही वोट करें । उन्होंने हमारे खनन क्षेत्र के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है। हमेशा अपना साथ देते हैं वह मंत्री के पास भी मैं उनके साथ गया था और हमारे खनन क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में मंत्री जी को भी अवगत कराया था उन्होंने बालेसर खनन क्षेत्र की लाइसेंस की अवधि भी बढ़ाई है उन्होने हमेशा अपने लिए प्रयास किया है। उनके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं बिजली की समस्या को देखते हुए जब हम उनसे बात करते हैं तो उस समस्या का भी हल इन्होंने किया।
जनता ने रखा ये बड़ा मुद्दा..
बालेसर में खनन क्षेत्र बहुत बड़ा है लेकिन ग्रामीणों का कहना है की रॉयल्टी को लेकर आप कुछ करे और उसको बालेसर के 5 किलोमीटर तक रॉयल्टी फ्री करने की मांग रखी जिस पर सभी ग्रामीणों के आह्वान पर विधायक प्रतिनिधि ने इस मुद्दे पर विचार कर आगे बात करने का आश्वासन दिया और कहा की जरूर आप सब की इस मांग को लेकर कुछ करेंगे जिससे आप सभी को इसका फायदा मिल सके।
इस मौके पीसीसी सदस्य जबरसिंह ,प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह इंदा, दुर्गावता पूर्व सरपंच चेनाराम सांखला , रूपाराम विश्नोई,असलम खान, पार्षद विरम शर्मा ,दीपाराम चौधरी,आदित्य चौधरी,किशोर विश्नोई, दीपाराम सांखला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश सांखला,प्रकाश गहलोत,मदन गहलोत, पारस सांखला,भीकाराम,मूलाराम इंद्रचंद जैन ,सुमेरमल जैन, गोरधनराम प्रजापत सहित कई गणमान्य मौजूद थे।