हुबली (कर्नाटका) में लकी एंड अंकल यूनाइटेड टीम ने जेवीएल ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया
स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित जैन सेवा समिति के तत्वाधान जैन चैंपियन लीग डे नाइट वॉलीबाल टूर्नामेंट लकी एंड अंकल यूनाइटेड ने अपने नाम किया।
कुल 10 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया था ।
रंगारन उद्घाटन समारोह में मुख्य प्रायोजक विवा इंफ्रा के संतोष भंसाली का सम्मान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महावीर पालरेचा ने शाल व माला द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि ललित सी जैन थे।
संस्था के अध्यक्ष कमलेश जैन ने संस्था के सामाजिक कार्यों को उपस्थित जन समूह के सामने रखा।
सचिव प्रवीण बागरेचा और सह सचिव हितेष मुनोत ने सभी कप्तान का स्वागत किया ।।
पौधो को पानी पिलाकर विधिवत शुरुआत की गई।
समाज के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में ट्रॉफी का अनावरण जैन सेवा समिति द्वारा किया
जैन समाज के युवा खिलाड़ियों ने भरपूर प्रयास किया मैच जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी ।
लेकिन फाइनल मुकाबला लकी एंड अंकल यूनाइटेड और जैन रॉयल के बीच में 3 सेट में खेला गया ।।जिसमे लकी एंड अंकल यूनाइटेड टीम के कप्तान सुरेश जैन ( लकी) ने अपने अनुभव और अपने शांत स्वभाव से खेल में बड़त बनाए रखी।।
रनर अप टीम के कप्तान कमलेश जैन ने भी पूरी ताकत लगा दी फाइनल मुकाबले में इसमेंसर प्रवीण बाफना ने भी शानदार खेल का पर्दशन किया।
मैन ऑफ द सीरीज का खिताब लकी एंड अंकल यूनाइटेड के कप्तान सुरेश जैन ने को दिया गया । लकी एंड अंकल यूनाइटेड ने चैंपियन ट्रॉफी बहुत की नजदीकी मुकाबले में अपने नाम की।
बेस्ट ब्लॉकर का खिताब डूमावत किंग्स के चिराग जैन को मिला।
लवेश कांकरिया इसमेश कों बेस्ट इसमेसर का खिताब से नवाजा गया। जैन रॉयल टीम के कैप्टन कमलेश जैन कों बेस्ट लिफ्टर ख़िताब से नवाजा गया
जैन चैम्पियन लीग टूर्नामेंट के सफल आयोजन में जैन सेवा समिति के सदस्य प्रकाश जैन, विक्रम बागरेचा,मुकेश कोठारी, विनोद लुंकड़,हेमल चोपड़ा, प्रदीप मेहता, राजीव भलघट का योगदान रहा।