
गुजरात,डांग-आहवा
दिनांक:26: राज्य स्तरीय स्कूली गेम ऑफ फेडरेशन की विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही हैं। जिसमें डांग के भाइयों ने खो-खो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और बहनों की खेल प्रतियोगिता में रजत पदक जीते हैं।
इस खेल में डांग जिला के भाइयों की चयनित टीम में प्राथमिक विद्यालय बीलीआंबा के 7 खिलाड़ी, सरकारी माध्यमिक विद्यालय बीलीआंबा के 2 खिलाड़ी तथा जामनविहिर प्राथमिक विद्यालय के 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया। यह राज्य स्तरीय खेल 20-10-2023 से 24-10-2023 तक अरवल्ली जिले के मोडासा में आयोजित किया गया था। जिसमें भाइयों की टीम ने फाइनल मैच में क्रमश: पाटन, सूरत शहर, मोरबी, बनासकांठा और फाइनल मेच में भरूच की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
जिसके बाद अब राष्ट्रीय स्तर का खेल झारखंड में खेला जायेगा। जिसमें पार्थ रसिकभाई पटेल, सागर वसंतभाई डोकिया, प्रिंस प्रफुल्लभाई बागुल, पिंकेश मगनभाई थेंगण और रवि शांतिलाल देवणे को गुजरात टीम में चुना गया है। ये खिलाड़ी गुजरात टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बहनों की टीम ने दाहोद, अरवल्ली, साबरकांठा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें तापी जिला टीम से पराजित होकर रजत पदक जीता है। प्रियंका सुरेशभाई गामीत, रोशनी रमेशभाई पवार और पूजा बाबूराभाई गामीत को गुजरात बहनों की टीम के लिए चुना गया है। डांग जिले की बहनों चयन टीम में प्राथमिक विद्यालय बीलीआंबा से 6 खिलाड़ी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बीलीआंबा से 3 खिलाड़ी तथा जामनविहिर प्राथमिक विद्यालय से 2 खिलाड़ी तथा गोंडलविहिर प्राथमिक विद्यालय से 1 खिलाड़ी का चयन किया गया।
डांग के बच्चों की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी श्री अंकुरभाई जोशी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्रभाई ठाकरे के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार, तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, तालुका प्राथमिक शिक्षक संघ-सुबीर की और से बच्चों को बधाई दी।