Key line times/Nirmal jain
नवरात्रि में गरबा महोत्सव की धूम
बालेसर में जैन मोहला हनुमान चोक में गरबा महोत्सव धूम धाम से मनाया ।
महिलाओं ने एक से एक रंग बिरंगी ड्रेस पहनकर धूम धाम से डांडिया नृत्य कर मनाया गरबा डांस कर महोत्सव ।
इसके साथ कपल डांस ,बच्चों ने भी डांस कर धूम धाम से बनाया पारंपरिक त्यौहार। इस मौके पर मोहले की कई महिलाओ बालक बालिकाओं ने भाग लिया।