Key line times/Nirmal jain
नवरात्रि में गरबा महोत्सव की धूम
बालेसर में जैन मोहला हनुमान चोक में गरबा महोत्सव धूम धाम से मनाया ।
महिलाओं ने एक से एक रंग बिरंगी ड्रेस पहनकर धूम धाम से डांडिया नृत्य कर मनाया गरबा डांस कर महोत्सव ।
इसके साथ कपल डांस ,बच्चों ने भी डांस कर धूम धाम से बनाया पारंपरिक त्यौहार। इस मौके पर मोहले की कई महिलाओ बालक बालिकाओं ने भाग लिया।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 