बालेसर दुर्गावता देवनगर से हर साल की भाती इस साल भी शनिवार 21 अक्टूबर को पैदल यात्रा बालेसर देवनगर के महादेव मंदिर दर्शन कर के पैदल रवाना हुए ।आज नागणेची माता जी के दर्शन कर रात्रि जागरण का आयोजन कर मां से सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। रात भर एक से एक भजन कर गायक कलाकार मालाराम प्रजापत एवम बाल कलाकार तनसुख ने एक से एक प्रस्तुति दे कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर देवनगर सरपंच भंवरलाल प्रजापत ,पीराराम,अमानाराम, गोरधनराम,भियाराम,नेमाराम,भूराराम, गोपाराम,चेनाराम सहित कई भक्त गण मौजूद रहे।