गैंगस्टर विशनाराम की मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित सम्पति फ्रीज
चुनावों के मध्यनजर फलोदी पुलिस का फ्लैग मार्च – वांछित अपराधियों के संभावित स्थानों पर दबिश
रामदेव सजनाणी/फलोंदी।जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी हनुमान प्रसाद ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी व तस्कर विशनाराम जांगू उर्फ विष्णु जांगू पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी जालोडा थाना लोहावट जिला फलोदी के विरूद्ध थानाधिकारी पुलिस थाना लोहावट द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित सम्पति विशनाराम का रहवासीय मकान, कृषि भूमि, 32 दुकानें तथा बैंक खाते की राशि को नियमानुसार को धारा 68 एफ. एन. डी.पी.एस. एक्ट के तहत फ्रीज कर किया गया है। फलोदी जिला पुलिस की इस कार्यवाही से समाज में नशा करने तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर विराम लगेगा तथा समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचेगा। अवैध मादक पदार्थों के अन्य तस्करों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। जिनकी सम्पति की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी हनुमान प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला फलोदी क्षेत्र में विधानसभा फलोदी व लोहावट क्षेत्रों में मंगलवार को सौरभ तिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, अभिषेक ओझा कमाण्डेंट बी.एस. एफ. रामकरणसिंह मलिण्डा वृताधिकारी वृत फलोदी मय जाब्ता शंकरलाल वृताधिकारी वृत लोहावट मय पुलिस जाब्ता बद्रीप्रसाद मीणा सीआई एसएचओ लोहावट मय जाब्ता व बी.एस.एफ. की कम्पनी के जवानों द्वारा निष्पक्ष, भयमुक्त व स्वतंत्र मतदान हेतु व कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु फलैग मार्च किया। फलेग मार्च के दौरान आमजन को प्रलोभन में न आकर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करवाने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी हनुमान प्रसाद ने बताया कि आज बुधवार को अलसुबह से दोपहर तक सौरभ तिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन तथा शंकरलाल वृताधिकारी वृत लोहावट के निर्देशन में थाना लोहावट क्षेत्र में वांछित अपराधियों के निवास स्थानों तथा संभावित ठिकानों पर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा दबिश दी गई। वांछित अपराधियों की तलाश जारी है। विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्णतः शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा भयमुक्त मतदान हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।