बालेसर। देवदर्शन यात्रा के दौरान शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ आज बालेसर के चामुंडा माता मंदिर में मां चामुंडा के दर्शन कर धोक लगाया।
इस मौके पर बालेसर पूर्व प्रधान बाबू सिंह इंदा ,भवर सिंह इंदा, प. स सदस्य कुंदन सिंह इंदा, सांग सिंह भाटी केतु ,पूर्व मंडल अध्यक्ष पप्पू राम कच्छावा, देवनगर सरपंच भंवरलाल प्रजापत, सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 