
गुजरात,आहवा-डांग:
आहवा: दिनांक: 2: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर डांग जिले के मुख्यालय आहवा में ‘गांधी जयंती’ उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम समारोह के तहत सुबह 9 बजे आहवा के फूवारा सर्किल से गांधी उद्यान तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी के माध्यम से गांधीजी के संदेश को दोहराया। रैली के बाद गुजरात विधान सभा के उप मुख्य दंडक श्री विजयभाई पटेल सहित गणमान्य लोगों ने गांधी उद्यान में पूज्य बापू की प्रतिमा पर सूत का पाश पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उप मुख्य दंडक श्री विजयभाई पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता पू.बापू ने अहिंसा के जोर पर भारत को आजादी दिलाई थी। गांधी जी ने सत्याग्रह किया। सदैव सत्य पर अडिग रहकर उन्होंने देश-विदेश में जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी और भारत को आजादी दिलाई। इसके साथ ही जिले में नसाबंदी एवं व्यसन मुक्ति सप्ताह भी मनाया जा रहा है. श्री विजय पटेल ने तब लोगों से अनुरोध किया कि वे डांग जिले को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करें।
डांग जिला प्रमुख श्रीमती निर्मलाबेन गाईन ने कहा कि पु.बापू सदैव स्वच्छता के आगही थे।तब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा सेद 1 अप्रैल 2023 को”स्वच्छता ही सेवा” माह के उत्सव के हिस्से के रूप में प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में ‘एक दिन, एक घंटा’ के नारे के तहत महाश्रमदान गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें डांग जिले के तमाम लोग भी शामिल हुए। जिसके लिए जिला अध्यक्ष ने प्रशासन एवं जनता को बधाई दी।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भरतभाई भोये, पूर्व अध्यक्ष श्री मंगलभाई गावित, जिला सदस्य श्रीमती सारुबेन वणवी, श्रीमती हेतलबेन चौधरी, आहवा तालुका पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेशभाई चौधरी,आहवा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री हरिचंद भोये, राजवी श्री धनराज सिंह सूर्यवंशी, जिला पुलिस प्रमुख श्री यशपाल जगाणिया, इनचार्ज जिला विकास अधिकारी श्री एस.डी.तबियार,उप जिला विकास अधिकारी श्री योगेश जोशी, उप जिला पुलिस अधीक्षक श्री एसजी पाटिल, अधिक जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. हिंमाशु गामीत, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री के.वी.खांट एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।




