

वृद्धजन दिवस पर होगा शतायु मतदाताओं का सम्मान
- 975 मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रशंसा पत्र दिया जाएगा l
की लाइन टाइम जिला ब्यूरो चिफ. सरूप प्रजापत.
बालोतरा l अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 1 अक्टूबर को 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जबकि 80 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले मतदाताओं को स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार सम्मानित किया जाएगा l
जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण पुरोहित ने बताया कि 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम उन्हीं गांवों में होगा जहां 100 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के मतदाता रह रहे हों। पुरोहित ने बताया कि सम्मान समारोह सार्वजनिक रूप से पंचायत भवनों अथवा स्कूलों में रविवार को सुबह 11 बजे से आयोजित होंगे। बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में 975 मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्मान के तौर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से भेजा गया प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। उनके मुताबिक कार्यक्रम स्थल के चुनाव में इस बात का खास तौर से ध्यान रखा जाएगा कि सम्मानित होने वाले मतदाता कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने में शारीरिक रूप से सक्षम हैं या नहीं। पंचायत मुख्यालयों पर एक से अधिक मतदान केंद्रों के तहत शतायु मतदाता निवासरत हैं तो यथासंभव एक ही स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह स्थल पर उपस्थित होने में असमर्थ मतदाताओं का सम्मान उनके निवास पर ही किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा बताया कि बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में 221 बाड़मेर में 89 ,बायतु विधानसभा क्षेत्र में 134 , पचपदरा में 107, सिवाना में 145 ,गुड़ामालानी में 137 एवं चौहटन में 142 शतायु मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से भेजा गया प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा l स्वीप नोडल अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से यह नवाचार किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।