कोलकाता,अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित प्रथम चरण में
मध्य कोलकाता महिला मंडल द्वारा 1:00 बजे से 2:00 बजे तक
221वां भिक्षु चरमोत्स मनाया
संरक्षिका आशा जी बोथरा ने नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया ।
अध्यक्ष संतोष बैद पधारी हुई सभी बहनों का स्वागत करते हुए महामना आचार्य भिक्षु के प्रति भाव पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भिक्षु म्हारे प्रगटया जी भरत खेतर में
ढाल को लयबद्ध सभी बहनों ने संगान किया। बहुत सी बहनों ने उपवास, एकासन, आदि तपस्या के माध्यम से तप निर्जरा किया। बहुत सी बहनों ने अपने घरों में भी उपवास के एकासन आदि करके तप निर्जरा का लाभ उठाया। सामूहिक मंडल की बहनों ने सहभागिता दी।
द्वितीय चरण में 2 से 3
The power of conscious mind
इस कार्यशाला को संपादित किया
प्रेक्षा ध्यान प्रशिक्षिका
मनीषा जी नाहटा
ध्यान प्रयोग रेगुलर करना चाहिए। हमारी प्राण शक्ति बहुत प्रबल होती है।
हमे धार्मिक नहीं आध्यात्मिक होना चाहिए । दीर्घ सांस लेना और दीर्ध सांस छोड़ना चाहिए। सकारात्मक और नकारात्मक के बारे में बताया आदमी जैसे सोचता है। वह उसे वैसा ही हासिल कर सकता है। बहुत ही अच्छे ढंग से समझाया।
प्रेक्षा ध्यान प्रशिक्षिका सुनीता जी डोषी सुनीता जी ने बताया ।कोई भी चीज की अनुप्रक्षा करने से कम से कम 6 महीना लगता है मैत्री की अनुप्रक्षा करवाई ध्यान बहुत ही अच्छा करवाया।
आभार एवं कुशल संचालन मंत्री मंजू बरड़िया ने किया।
अध्यक्ष – संतोष बैद
मंत्री – मंजू बरड़िया