विधायक चौधरी ने को-ऑपरेटिव बैंक शाखा बायतु के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
की लाइन टाइम ब्यूरो चिफ बालोतरा-सरूप प्रजापत.
बालोतरा.
दी बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा बायतु के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बायतु विधायक हरीश चौधरी ने किया। इस मौक़े पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल, बैंक के पूर्व अध्यक्ष डूंगराराम काकड़ के विशिष्ट अतिथ्य में संपन्न हुआ। सम्बोधित करते हुए विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि बायतु में सामूहिक स्वामित्व और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने में और विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में कॉपरेटिव बैंक एक अहम भूमिका निभाएगा।
बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कुशल प्रबंधक स्टाफ के समर्पित भाव से कार्य करने से पूरे राज्य में विभिन्न मानडंडों में अव्वल है तथा बैंक की शाखा तथा इससे संबद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियां द्वारा कृषको, श्रमिकों तथा आमजन की वित्तीय जरूरत को पूरा करने तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की।
ग्राहको व कृषकों के लिए बैठने तथा मीटिंग के लिए सुविधायुक्त वातानुकूलित बैंकिंग हाल, स्टाफ के लिए आवास, एटीएम रूम आदि सुविधाएं हैं।
बैंक के पूर्व अध्यक्ष डूंगराराम काकड़ ने बैंक द्वारा अल्पकालीन फसली रण, बीमा योजना की क्रियान्वयन आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। समारोह में राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीवीका ऋण योजना तथा सहकार किसान कल्याण ऋण योजना के लाभार्थियों को चेक व स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा बैंक के बड़े अमानतदाताओं का सम्मान किया गया। समारोह में शाखा क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियां के अध्यक्ष, सरपंच, जनप्रतिनिधियों, बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों, समिति व्यवस्थापको सहित किसानों, बैंक ग्राहको, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह में गिड़ा के पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, तहसीलदार प्रवीण चौधरी, समाजसेवी चैनाराम कड़वासरा, सरपंच गोमाराम पोटलिया, भंवरलाल चौधरी, गिड़ा मार्केटिंग अध्यक्ष मगनाराम चौधरी, पूर्व अधिशाषी अभियंता रणछोड़दास, बैंक अधिशाषी अधिकारी हरिराम पूनिया, शाखा प्रबंधक राजेश लूणिया, पेमाराम चौधरी, दिनेश बंसल, पीथाराम चौधरी, दुदाराम चौधरी सहित गणमान्य नागरिक की उपस्थित रहे। बैंक मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।