

NIRMAL JAIN/KEY LINE TIMES NEWS
बालेसर । बाबा रामदेव जी के मंदिर बालेसर में 25 सितंबर को मेले का आयोजन किया जा रहा है। चामुंडा माता मंदिर के महन्त 1008श्री महाबल वीर गिरी के सानिध्य में भक्ति प्रोग्राम दिन में होगा ।
बालेसर के चामुंडा माता जी मंदिर के पास बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार के दिन भक्ति का आयोजन होगा और मेला भी भरा जाएगा इस मेले में बहुत से श्रद्धालु बाबा रामदेव के दर्शन कर लाभ लेंगे। निवेदक श्री बाबा रामदेव सेवा समिति भक्त मण्डल बालेसर।