

हर कदम कदम पर जीना सीखो
तूफान आये तो , पार करना सीखो
बारिश आये तो उससे कैसे बचना है सीखो
मजबूरियां आये तो कोसो मत
उनको बरदाश्त करना सीखो
राहें अगर कठिन हो तो उन पर चलना सीखो
मंजिल दूर हो तो मिल ही जायेगी कोशिश करनी सीखो
दुःख हो तो सुख में बदलेगा , धैर्य रखना सीखो
सन्तोष को पट्टी कहते है
हिम्मत रखना सीखो
मेहनत ही जीवन है
अगर आगे बढ़ना हो तो
हर कदम पर जीना सीखो
सतविंदर कौर
जीरकपुर ( पंजाब )




