KEY LINE TIMES NEWS JODHPUR
20 अगस्त 2023 रविवार को कैवल्य सेवा संस्थान द्वारा अपनी द्वितीय स्मारिका के विमोचन का भव्य समारोह निराली ढाणी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कीया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नोनद कँवर समाजसेवी धर्मपत्नी गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री भारत सरकार , हेमंत घोष पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कमलेश पुरोहित समाजसेवी, पूर्व न्यासी, अध्यक्ष जुनाखेड़ापति हनुमान मंदिर ट्रस्ट जोधपुर,घनश्याम ओझा समाजसेवी, पूर्व महापौर,बलजिंदर सिंह संधु उपाध्यक्ष बार कॉउंसिल ऑफ राजस्थान, प्रताप सिंह राजपुरोहित व्याख्याता वाणिज्य उत्कर्ष क्लासेस, वरुण धनाडिया भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , नाथु सिंह राठौड़ पूर्व अध्यक्ष राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन थे।
अतिथियों ने संस्थान की द्वितीय स्मारिका का विमोचन करते हुए कैवल्य सेवा संस्थान के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस स्मारिका से न जाने कितने और लोगों को सेवा कार्य की प्रेरणा मिलेगी।
कैवल्य सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष निशा राठौड़ ने सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया । संस्थान के संरक्षक एडवोकेट दौलत सिंह राठौड़ ने संस्थान के सेवा कार्यों की जानकारी दी। संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में नन्ही बच्ची हर्षाली ने गणेश वंदना नृत्य , नारायण सिंह चारण ने एक गीत, पूजा चारण ने माँ पर गीत की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में पधारें सभी महानुभवों को संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष निशा राठौड़ ने स्मारिका भेंट की। कार्यक्रम की फोटोग्राफी कृष्णा प्रजापति ने की। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।