

पंजाब, पंजाब में नीजी स्कूलों के संचालक बच्चों के अभिभावकों से किताबों और ड्रेस आदि के नाम पर खुल्लमखुल्ला लूट खसोट कर रहें हैं। एक बच्चे के किताबों का सैट आठ से दस हजार रुपये में बेचा जा रहा है। स्कूलों के संचालक बच्चों के अभिभावकों को कुछ चुनिंदा दुकानों से ही किताबें एंव ड्रेस आदि सामान खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। आखिर अभिभावक गण कहाँ शिकायत करें।

