

स्पेन 2023 फीफा महिला फुटबाॅल विश्व विजेता
20 अगस्त रविवार को सिडनी ऑस्ट्रेलिया मे खेले गये फाइनल मे इंगलैंड को 1-0 से हराकर स्पेन की महिला टीम ने विश्व कप जीत लिया।विजेता राशि के रुप मे उन्हे 35 करोड़ रु मिले।दोनो टीम किसी विश्व कप के फाइनल मे पहली बार उतरी थी।
जर्मनी के बाद स्पेन दूसरी टीम है जिसके पास पुरुष और महिला दोनो वर्गो मे विश्व कप है।
पंकज गुप्ता
KLT




