

पंजाब,मोहाली, पंजाब पुलिस ने आज इंस्टाग्राम स्टार जसनीत कौर को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि जसनीत कौर पर 2-2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है, जसनीत को लुधियाना पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया है। सुत्रों के अनुसार पुलिस को जसनीत कौर के तार लारेंस बिश्नोई से जुडे हुवे होने का संदेह है।

