

पंजाब, नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से रिहा होते ही उन्होंने अपने पहले ही ब्यान ने जेल अधिकारियों की नींद उडाकर रख दी है, सिद्धु से जेल से बाहर आते ही कहा कि जेल के अंदर दस रुपये वाली तंबाकू की पूडिया 2000 रुपये मे बेची जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि जेल मे जो जैमर लगाये गये हैं केवल 2 जी वाले मोबाइल फोन को ही जाम करते हैं जबकि जेल में बंद आंतकवादी और अपराधी जेल में 5 जी के मोबाइल फोन इश्तेमाल कर रहे हैं। सिद्धु के ये ब्यान देने के बाद से पंजाब सरकार चौकन्नी हो गई है। पंजाब सरकार जल्दी ही इस मामले पर ठोस कदम उठाने जा रही है।

