



बागपत, बागपत के समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छोड़ा आप पार्टी का साथ बागपत जिला के समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आप पार्टी का साथ छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे आने की प्रतिज्ञा ली उस सम्मेलन मे डॉ शराफत अली और बीजेपी के सांसद डॉ सतपाल भी उसमें सम्मिलित रहे उन्होंने डॉ सतपाल का बड़ी धूमधाम से स्वागत किया और बीजेपी का दामन थामा और 2023 के चुनाव के लिए बीजेपी को फूल बहुमत से जिताने की बात कही
Reporter Sushil chauhan baghpat की लाइन टाइम्स






गुजरात: ‘सापुतारा वेकेशन फेस्टिवल 2025’ का हुआ शुभारंभ 