


नोएडा,16 जून से नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद का लगातार धरना चल रहा है उसी क्रम में किसानों की लखनऊ मै नोएडा प्राधिकरण चेयरमैन मनोज कुमार के साथ मीटिंग हुई थी उसी के तहत कल 26 जुलाई को OSD अविनाश त्रिपाठी धरने पर किसानों के बीच पहुँचे और नोएडा प्राधिकरण के नये CEO लोकेश M के साथ वार्ता का प्रस्ताव रखा जिसको किसानों ने स्वीकार किया उसी को लेकर 27 जुलाई एवं 28 जुलाई को प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग चलेगी जिसमें नये CEO लोकेश M मौजूद रहेंगे इसलिए आप सभी किसानों भाइयों से अनुरोध है कि 27 एवं 28 जुलाई को सभी मातृ शक्ति के साथ सही 11 बजे धरना स्थल नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 पहुँचने का काम करे।




