*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय उपसंपादक
Key Line Times
ब्यावर,वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट द्वारा वर्द्धमान कॉलेज परिसर में नेल आर्ट, स्किन कंसल्टेशन, तथा स्किन टोन के अनुसार उपयुक्त फैब्रिक चुनने की कंसल्टेशन जैसी सुविधाएँ निःशुल्क रूप से प्रदान की गयी। इस अवसर पर वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री *डॉ. नरेन्द्र पारख* ने विभाग द्वारा किए जा रहे इन आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के द्वारा महिलाओं में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार होता है जिससे वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ने का प्रयास करती है।महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी *डॉ. नीलम लोढ़ा* ने महिलाओं के लिए श्रृंगार की उपयोगिता व इसके द्वारा आय अर्जन के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और इन सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया। कार्यक्रम में सहभागी हुई महिलाओं ने बताया कि इस तरह की पहल न केवल सौंदर्य संबंधी जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि फैशन और पर्सनल ग्रूमिंग के प्रति सही दिशा भी दिखाती है।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा त्वरित स्किन एनालिसिस, फैब्रिक चयन के महत्वपूर्ण टिप्स, और नवीनतम नेल आर्ट ट्रेंड्स जैसे की ओम्ब्रे आर्ट, फ्रेंच नेल आर्ट, स्पाइडर नेल आर्ट, फ्लोरल नेल आर्ट आदि पर भी चर्चा की गई, जिसे उपस्थित महिलाओं ने काफी सराहा साथ ही इंस्टिट्यूट द्वारा शुरू किए जा रहे “सात दिवसीय मेकअप कोर्स” का पोस्टर भी लॉन्च किया जिसमें अधिक-से-अधिक महिलाओं ने पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर *छवि गरवाल, फैशन डिजाइनिंग व्याख्याता रितु प्रजापति, भावना सोनी, मेकअप व्याख्याता प्रियंका मंगरोला, नीलम खत्री* सहित विभाग की छात्राएं उपस्थित रही।

