
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आईएफडब्ल्यूजे जोधपुर ग्रामीण इकाई ने सौंपा ज्ञापन ।
बालेसर। जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार सिंह को प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार बुधवार उनके बालेसर आगमन पर संगठन की जोधपुर ग्रामीण इकाई के संरक्षक भोमाराम रावल व अध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें माउंट आबू में पत्रकार पर हुए हमलें की घटना का उल्लेख करते हुए मांग की गई , कि जब तक राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं कर देती है । तब तक पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस प्रशासन के सक्षम एवं सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करें कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।
ताकि वह सुरक्षित वातावरण में अपने कार्यों का निष्पादन कर सके।
