सेखाला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में महिलाएं योगा में शामिल हुईं
जोधपुर । “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम, पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्षेत्र की शहीद जसवंत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेखाला में विकास अधिकारी सुख राम विश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विश्नोई ने योग के लाभ बताते हुए कहा कि योग शारीरिक व मानसिक कल्याण को बढ़ावा देते है। तालुका विधिक सेवा समिति बालेसर की तरफ से पैरा लीगल वॉलिंटियर अमरा राम यादव ने योग गतिविधियों में शामिल होकर कानूनी रूप से जागरूक किया।कर्मचारीगण व ग्रामीणों के साथ घुंघट निकाले बड़ी संख्या में महिलाएं भी योगा में शामिल हुई। इस अवसर पर तहसीलदार छैल सिंह ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दला राम बोस, सरपंच प्रतिनिधि अनोप सिंह , प्रधानाचार्य गजेन्द्र , आरपी हरचंद , व्याख्याता रामदयाल केश्वर, अध्यापक पदम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।।