*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,बाड़ी माता गौशाला का मसूदा उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह जी शेखावत ने निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया l उपखंड अधिकारी महोदय गौशाला में चारे पानी की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए सभी रिकार्ड संधारित पाए गए । उन्होंने कहा कि गौशाला में सभी गौवंश स्वस्थ हैं ,गौशाला में दुर्घटनाग्रस्त गोवंशों की सेवा देखकर गौ सेवकों और पशु चिकित्सक टीम की सराहना की । पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र चौधरी ,दिवाकर उपाध्याय गौशाला व्यवस्थापक कैलाश चंद्र गुर्जर , नौरत मल जाट,प्रभु गुर्जर , राजेंद्र भरत उपस्थित थे ।