अडींग की भातु कॉलोनी में आबकारी टीम ने की छापेमारी, एक दबोचा
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
अडींग की भातु कॉलोनी में आबकारी टीम ने की छापेमारी, एक दबोचा
-कच्ची शराब के पक्के ठिकाने के रूप में मानी जाती है अडींग स्थित भातु कॉलोनी
-आगरा व मथुरा की सयुंक्त टीम की कार्यवाही में बरामद हुई 40 लीटर देशी शराब
मथुरा । आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के पक्के अड्डे पर एक बार फिर छापामार कार्यवाही की है, हालांकि इस दौरान विभाग सिर्फ एक ही व्यक्ति को पकड़ने में सफल हो सका है जिसके पास से करीब 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है, गोवर्धन क्षेत्र के अडींग गांव की भातु कॉलोनी को कच्ची शराब का पक्का अड्डा माना जाता है, पुलिस यहां लगातार दबिश देती है और आबकारी विभाग भी छापेमारी करता है, कभी कोई पकड़ में आ जाता है तो तमाम बार खाली हाथ लौट आते हैं लेकिन ना तो कभी यह कार्यवाही रूकती है और ना हीं कच्ची शराब का धंधा ही मंदा होता है
इसी श्रृंखला में उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुपालन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएम पुलकित खरे एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अलावा सयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा राजेशमणि त्रिपाठी, उपआबकारी आयुक्त आगरा दिनेश सिंह व जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभातचंद्र के निर्देश पर क्षेत्र-5 व क्षेत्र-3 की सयुक्त टीम द्वारा थाना गोवर्धन के अंतर्गत भातु कालोनी में दबिश दी गई, विभागीय दबिश के दौरान अभियुक्त पुष्पेंद्र पुत्र मोहन निवासी बछगांव मथुरा के कब्जे से प्लास्टिक की एक कैन में लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है ।