
गुजरात,आहवा-डांग
डांग जिले के मुख्यालय आहवा में ग्राम विकास एजंसी के सभाखंड में गौरवी दुशाने और मिशन मंगलम (NRLM) की संयुक्त पहल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए निशुल्क वारली पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के निदेशक शिवाजी तबियार और प्इंचार्ज तालुका विकास अधिकारी आर.बी. चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
गौरवी दुसाणे की बहू हैं और फिलहाल मुंबई में रहती हैं। गौरवी पिछले 15 वर्षों से वारली चित्रकला पर शोध और चित्रकारी कर रही हैं।इस प्रकार वह अपननी वारली चित्रकला में उनके विशाल अनुभव का लाभ आदिवासी क्षेत्रों की बहनों को लाभ निःशुल्क मिले और यह कला जीवित रहे यह सुनिश्चित करके सामाजिक कार्य करना चाहती हैं। आज की कार्यशाला इसी के एक भाग के रूप में आयोजित की गई है।
इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को वारली चित्रकला की शिक्षा दी गई तथा उपस्थित महिलाओं को वारली चित्रकला की किट प्रदान की गई। अपनी कला की विरासत को संरक्षित करने तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के शुभ इरादे से, डांग की स्थानीय बहनों को वारली चित्रकला की व्यापक समझ के साथ प्रशिक्षित किया गया, जो सामाजिक कार्य का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। एन.आर.एल.एम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की बहनों के लिए निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यशाला को सफल बनाया।