*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व श्री अखिल भारतीय नानक प्राज्ञ संघ के तत्वावधान में डा. दर्शनलता जी महाराज व डा. चारित्रलता जी महाराज के सानिध्य में ब्यावर निवासी मुमुक्षु दौलतराज तातेड़ एवं ज्ञानचन्द भण्डारी सांसारिक जीवन का त्याग कर संयम पथ पर अग्रसर होने जा रहे है। दोनों मुमुक्षुओं के दीक्षा महोत्सव के तहत महावीर भवन में सात दिवसीय विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। आज दोनों मुमुक्षु पत्रकारों से मुखातिब हुए व संयम जीवन पर पर अपने भावों को सांझा किया। पत्रकारों ने मुमुक्षुओं का माल्यार्पण कर अनुमोदना की। इस दौरान प्रकाश संचेती, भागचंद कोठारी, उमेदसिंह नाबेड़ा, नरेंद्र बाफना, भंवरलाल कोठारी, ज्ञानसिंह साँखला, मोतीलाल राठौड़, पुखराज तातेड़ , ज्ञानचन्द ललवानी, अशोक श्रीश्रीमाल, दिनेश बोहरा, धनराज बाठिया, मनोज साँखला, राजकुमार लुणावत, अनिल बोहरा, प्रकाश पोखरणा सहित मौजुद रहे।