फरसा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
पाली, जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग, पाली द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ 08 मार्च को मनाया गया। जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली के सभागार में हुआ।महिला अधिकारिता उप निदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा 08 मार्च 2025 तक राज्यभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम, ब्लॉक, और जिला स्तर पर विभागीय योजनाओं पर कार्यशालाएं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र इत्यादि के तहत कार्यशालाएं, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सखी चौपाल, एनिमिया जागरूकता कार्यक्रम, उद्यम प्रोत्साहन कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किए जा रहे हैं।साप्ताहिक आयोजन के तहत जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं और महिला बाल विकास कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, दुशाला, मोमेंटो और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, साथ ही जिले की 21 नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था, अजमेर पाली के जिला बाल श्रम काउंसलर फरसाराम बेनीवाल ने सामूहिक शपथ दिलवाई। इस दौरान बाल विवाह, बाल श्रम और बाल तस्करी के मुद्दों पर चर्चा की और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के प्रयासों को बताया। उन्होंने कहा कि पाली जिले में पिछले एक वर्ष में 45 से अधिक बाल विवाहों को रोका गया और 125 बाल श्रमिकों को मुक्त कर पुनर्वासित किया गया। इस अवसर पर संस्था के पाली ब्लॉक के धन्नाराम को जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।