।
फरसा राम,जिला संवाददाता
Key Line Times
राजस्थान,नव चेतना वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सदस्य फरसाराम बेनीवाल ने बताया कि हाल ही में कुछ दिन पहले, 20-21 फरवरी को हवलदार श्री मंगला राम जी सारण (Retd 10 Gaurds BN) के पौत्र व हवलदार श्री हनुमान राम सारण (Retd 16 RajRif BN) के सुपुत्र सचिन (सवाई) की शादी सारणों की ढाणी ग्राम पंचायत रातडिया (भणियाणा) और स्मृति शेष श्री पाबूराम जी बेरड़ की पौत्री व श्री बागाराम जी बेरड़ की सुपुत्री गीता की शादी ग्राम संतोष-नाथ पुरा ग्राम पंचायत दासानियां (शेरगढ़) में हुई। इस विवाह समारोह में पूर्ण रूप से नशा मुक्त और डीजे गाड़ी की रोक के नियमों का पालन किया गया। यह शादी समारोह दिनांक 12 अक्टूबर 2024 शनिवार को जाट समाज न्याती नोहरा सोमेसर में सम्पन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप आयोजित हुआ, और जाट समाज के सभी सज्जनों व युवाओं ने नियमों की पालना में पूर्ण सहयोग किया।